Army SSC NCC Special Entry 53rd Course: Staff Selection Commission (SSC) National Cadet Corps (NCC) इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53वें कोर्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती कुल 55 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है. आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स को पाने का सपना देख रहे महिला और पुरुष अभ्यर्थी के लिए यह सुनहरा अवसर है.
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Notification
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त से 15 सितम्बर 2022 तक किये जायेंगें. आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक या उससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें. आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स से समन्धित विस्तृत जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है.
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Vacancy Details
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स का आयोजन 55 पदों को भरने के लिए किया गया है.
- NCC Special Entry (Men): 50
- NCC Special Entry (Women): 5
Total: 55 Posts
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Important Date
- Apply Start: 17 August 2022
- Apply Last Date: 15 September 2022
- SSB Exam Date: Notify Later
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Application Fee
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Age Limit
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी. राहत की बात है की आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Educational Qualification
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स 2023 के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंको के साथ बैचलर डिग्री और एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है.
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Selection Process
- Scrutiny of Applications
- SSB/ Interview
- Document Verification
- Medical Examination
Army SSC NCC Special Entry 53rd Course Salary
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए सैलरी दी जाएगी. वेतन और भत्ते की अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे मिलेगा.
इसे भी देखें:
- Lumpy Skin Disease Temporary Bharti
- Mukhyamantri Digital Seva Yojana
- Indian Coast Guard AC Recruitment
- Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye
- Central Bank of India Recruitment
How to Apply Army SSC NCC Special Entry 53rd Course
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है:-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर Army SSC NCC Special Entry 53rd Course के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- फिर ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.
Some Important Links
Start Date Online Application Form | 17 August 2022 |
Last Date Online Application Form | 15 September 2022 |
Online Apply | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी है?
आर्मी एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?